Ad Code


जिला परिषद कमलबास कुँवर के आर्थिक सहयोग से काली मंदिर का निर्माण कार्य हुआ शुरू- development simri



By- गुलशन सिंह
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरहटाड़ पंचायत के निमौवा गाँव में माँ काली का एक विशाल मंदिर बनवाने का स्थानीय लोगों के मन में बहुत दिनों से सपना था. जिसे अब जिला परिषद कमलबास कुँवर के द्वारा पूरा कराने की कवायद शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि सिमरी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से लगातार कई बार जनप्रतिनिधि चुने गए भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार कमलबास कुँवर वैसे तो अपने क्षेत्र में जनहित में विकास के कई कार्य किये हैं। इसके साथ ही धार्मिक कार्यों में भी इनके द्वारा बढ़चढ़ कर योगदान दिया जाता रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार निमौवा गाँव के ग्रामीणों की मांग पर जिला परिषद कमलबास कुँवर अपने निजी फंड से काली मंदिर का नवनिर्माण कार्य करा रहे हैं। वही गुरुवार को मंदिर निर्माण सामग्री के साथ जिला परिषद के प्रतिनिधि के तौर पर समाजसेवी बाली कुँवर निमौवा गाँव पहुँचे। जहाँ उन्होंने पूर्व से चल रहे निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ा कर कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया। फिलहाल निर्माणाधीन काली मंदिर का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। सम्भवत दो से तीन माह के अंदर मंदिर का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu