Ad Code


समाज में व्याप्त टीकाकरण से सम्बंधित अफवाहों एवं भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने की अधिकारियों संग वर्चुअल मीटिंग- meeting dm





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आज दिनांक 01 जून 2021 को जिला पदाधिकारी बक्सर ₹ अमन समीर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोविड टेस्टिंग एवं कोविड वैक्सीनेशन के अद्यतन स्थिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के क्रम में सभागार में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर एवं प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारीगण एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से कम हो रहा है परन्तु राज्य के बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण जाँच के दौरान पाया जा रहा है। इस वजह से सिविल सर्जन को रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग सघन रूप से करवाने का निर्देश दिया गया। कोरोना टेस्टिंग को सघन रूप से रेलवे स्टेशन एवं पंचायतों में करने हेतु प्रशासनिक सजगता एवं सहयोग हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को व्यापक दिशा-निर्देश दिया गया। पंचायत स्तर पर 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन तेज गति से करने हेतु पंचायत स्तर पर जीविका की दीदियों एवं आँगनबाड़ी सेविकाओं को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। वैक्सीनेशन स्थल के चयन हेतु प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। कुछ जगहों से अफवाह एवं भ्रांति के कारण वैक्सीनेशन के विरोध की सूचना प्राप्त होने पर जिला पदाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने को कहा गया। साथ ही सकारात्मक प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय लोकप्रिय वैसे व्यक्ति का छायाचित्र का प्रयोग कर फ्लैक्स प्रिंट कर प्रचारित करने को कहा गया। जिन्होंने वैक्सीन ले लिया है। ताकि स्थानीय लोगों का हौसला अफजाई हो सके। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को कम से कम पाँच दिनों का अग्रिम वैक्सीनेशन कार्यक्रम स्थानीय पदाधिकारियों के सहयोग से तैयार करने को कहा गया। पंचायतों में माइकिंग के जरिए वैक्सीनेशन स्थल एवं वैक्सीन से होने वाले फायदों की जानकारी भी देने को कहा गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu