(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार की सुबह एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने एक लाख रुपए लूट लिए। घटना सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर-डुमरी पथ का बताया जाता है। इस सम्बंध में सिमरी के अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक खरहताड़ गाँव निवासी पंकज कुमार ओझा नाम के एक युवक काजीपुर में सीएसपी का संचालन करता था। प्रतिदिन की भांति आज भी वह आने घर से केंद्र खोलने के लिए बाइक से जा रहा था तभी रास्ते में सुनसान स्थान पर किसी अज्ञात व्यक्तियों ने उससे रुपये से भरे बैग छीन कर ले भागे। वही घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँच हर बिंदु पर जांच शुरू कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल, कुछ सुराग हाथ लगे हैं जिनके आधार पर जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी कही भी रहे बच कर नही जा सकता।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments