(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात एक व्यवसायी से तीन की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बिजली का तार बनाने वाली एचसेफ केबल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के संचालक जितेंद्र त्रिपाठी की शहर के ज्योति प्रकाश चैक के पास बाइपास रोड में दुकान है। वे भोजपुर जिले के बेलौटी गांव के रहने वाले हैं। बीते गुरुवार को वह बकाया पैसों का तगादा करने के लिए आरा तथा बिहियां गए हुए थे। वहां से लौटने के बाद रात तकरीबन 9 बजे वे खाना लाने बक्सर होटल की तरफ चले गए। वहां से लौटे तो दुकान के पास पहुंचे। तब उनका स्टाफ सुशील कुमार पांडेय वहां उनका इंतजार कर रहा था। स्टाफ के साथ जैसे ही त्रिपाठी दुकान के अंदर दाखिल हुए उनके पीछे से तीन अज्ञात लोग दुकान में घुस गए। वही इस दौरान तीनो लोगों ने हथियार के बल पर उनसे सवा छह लाख रुपए ले लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मौके से रुपये लेकर फरार हो गए।
वही इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके थे जो जांच के क्रम में पुलिस के हाथों लग गए। वही पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ कहना नही चाहती लेकिन, शक के आधार पर दुकान के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments