Ad Code


ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए आगे आया साबित खिदमत फाउंडेशन, ऑक्सीजन लंगर का किया शुरुआत- corona news




By- सन्तोष सिंह (वरिष्ठ पत्रकार)

(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों को अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सिजन, दवाई से लेकर एंबुलेंस तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद आर्थिक तंगी और मंदी का दौर शुरू हुआ। लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इन सब के बीच कुछ ऐसे लोग और संस्थाएं है जो लगातार महामारी और लॉकडाउन के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी दौरान कोरोना महामारी में लोगों के लिए 'देवदूत' बन कर मदद कर रहे साबित खिदमत फाउंडेशन हॉस्पिटल ने मंगलवार को हॉस्पिटल के तरफ से आक्सीजन लंगर की व्यवस्था की गई जिसमें आक्सीजन पैदा करने वाली प्रणाली की भी व्यवस्था की गई है। संस्थान के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने ये जानकारी देते हुए कहा कि फाउंडेशन की हॉस्पिटल इकाई में लगभग 20 स्टाफ है जिन्होंने इस महामारी के दौरान दिनरात मेहनत करतें है। और जरूरतमंदों की सेवा में लगें रहतें है। कोविड संक्रमित व्यक्ति के साथ लड़ कोरोना को हरा जीत हासिल करने में  अहम भूमिका सुनिश्चित करतें है। मौके पर फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu