(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की लाख कोशिशें जारी है बावजूद शराब माफिया तरह तरह के हथकंडे अपना कर शराब की धंधा चला रहे हैं। बीते दिन नगर थाना की पुलिस ने शहर के समीप गोला घाट पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मामले की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के रास्ते नाव से शराब लाई जा रही हैं जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए गोलाघाट पर विशेष टीम को भेजा गया। जहां एक नाव पर सवार दो लोग आए। वही पुलिस को देख दोनो भागने लगे। हालांकि,इसमें से एक व्यक्ति को दबोच लिया गया। जिसका नाम रविशंकर चौधरी,पिता- स्व. ओमप्रकाश चौधरी बताया जाता है। वही पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब का धंधा करता है। मौके से 180ml एट पीएम के 6 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले नाविक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही नाव को जब्त कर लिया गया है। और गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments