(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- जिले में विभिन्न गंगा घाटों पर हो रहे अवैध बालू के उत्खनन पर लगाम लगाने को लेकर पिछले दिनों बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ के द्वारा खबर निकाली गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन अब हरकत में आ गया है। बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया और दानी कुटिया गंगा घाट से बालू माफिया दिन के उजाले में बेखौफ होकर गंगा नदी से सफेद बालू का अवैध उत्खनन कर रहे थे। वही जब इसकी खबर मीडिया में आई तो प्रशासन की नींद उड़ गई। नतीजन शनिवार को खनन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में गंगाघाट पर छापेमारी की गई। जहाँ से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
इस सम्बंध में जब जिला खनन पदाधिकारी धर्मवीर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध बालू उत्खनन पर जिला प्रशासन बिल्कुल सख्त है। उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाई किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान शनिवार को एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके साथ एक मनोज कुमार नाम के व्यक्ति को भी पकड़ा गया जो कि कृतपुरा का रहनेवाला बताया जाता है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments