(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ब्रह्नपुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ गाँव निवासी कमलेश सिंह उर्फ दहारी सिंह की तीसरी बेटी अर्चना कुमारी बिहार दरोगा बनी है। जिसकी सफलता की खबर सुन परिवार सहित गाँव के लोगों में खुशी का लहर व्याप्त है।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय गाँव निवासी समाजसेवी जय प्रकाश कुमार ने बताया कि अर्चना कुमारी पिछले वर्ष SSC में MTS की परीक्षा पास कर ली थी जिसमे उसका चयन भी हो गया था लेकिन उसने एमटीएस की नौकरी ज्वाइन कर बिहार दरोगा बनने का फैसला लिया। और उसमें सफल भी हुई। उन्होंने बताया कि अर्चना के पिताजी एक किसान है और माता आशा सुपरवाइजर है। इसके अलावा अर्चना तीन बहन और एक भाई में दुसरे नम्बर पर है। अर्चना की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय एवं BKDD गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी हुई। इसके बाद उसने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना के JD वूमेन कॉलेज से की। वही शुरू से ही मेधावी छात्र रही अर्चना ने बिहार दरोगा बन जिले का नाम रौशन की है। अर्चना कुमारी का सपना है कि वह बिहार लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा निकाल डीएसपी बनेंगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments