(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरानसराय थाना क्षेत्र के कचईनिया गाँव निवासी शिक्षक बबन पान्डेय के पुत्र समीर पान्डेय बिहार पुलिस के दरोगा बन कर गाँव का नाम जिले में रौशन किया है। समीर के बड़े भाई प्रेमसागर पान्डेय जो कि बिजली विभाग में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई शुरू से मेहनती था। वह कभी मेहनत करने से पीछे नही हटता था जिसका नतीजा सामने है कि वह बहुत ही कम उम्र में दरोगा बन गया। उन्होंने बताया कि इसके पहले समीर आरपीएफ और वायुसेना के लेफ्टिनेंट आदि पदों के लिए परीक्षाएं दी उसमें सफल भी हुआ लेकिन किसी कारणवश पदभार संभालने नही गया। समीर के मन में शुरू से ही यह विचार था कि वह बिहार में रहकर पुलिस विभाग की नौकरी कर जनता की सेवा करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments