Ad Code


सिमरी सीओ ने किया सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण,पात पर बैठे बच्चों को अपने हाथों से पिलाया पानी- water in community



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार में लगे लॉक डाउन के दौरान कोई भी गरीब परिवार भुखमरी का शिकार न हो इसके लिए राज्य सरकार ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है। जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग भोजन करते देखें जा रहे हैं। वही सिमरी प्रखंड अन्तर्गत सिमरी-राजपुर रोड स्थित इकरा डिजायर स्कूल परिसर में चल रहे सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण में सोमवार को सिमरी अंचलाधिकारी अनिल कुमार पहुँचे. जहाँ उन्होंने भोजन बनाने वाले रसोइयों से लेकर भोजन करने वाले जरूरतमंद लोगों से खाना एवं मेनू के बारे में पूछताछ की।

 इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। हालांकि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार को निरीक्षण के दौरान सामुदायिक किचन के व्यवस्थाओं में कोई खास कमियां नही मिली। वही उन्होंने मौके पर उपस्थित कम्युनिटी किचन के व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

इस दौरान सिमरी सीओ का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला जहां जांच में पहुँचे अंचलाधिकारी अनिल कुमार स्वयं अपने हाथों से पात पर बैठकर भोजन कर रहे बच्चों एवं वृद्ध लोगों को पानी पिलाते नजर आए।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu