(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब कमी देखी जा रही है हालांकि,जिला प्रशासन अभी कोई जोखिम लेना नही चाहता इसके लिए प्रशासन के द्वारा कोरोना पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से जगह-जगह मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सिमरी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने सुंदरपुर मोड़ सहित अन्य सड़क मार्गो पर मास्क चेकिग और रोको-टोको अभियान चलाया।
इस अभियान में अंचल के गार्ड भी मौजूद थे। रोको-टोको अभियान के दौरान बिना मास्क के सफर करने वाले कई बाइक सवार लोगों के साथ साथ शादी समारोह में चार पहिया वाहनों से जाने वाले और आम राहगीरों को रोक कर उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी। कई लोगों से 50 रुपये का जुर्माना वसूली कर दो मास्क भी दिए गए। इस दौरान सीओ ने कई ओवरलोड सवारी गाड़ियों को रोक कर उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments