(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इनदिनों सिमरी प्रखंड मुख्यालय राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। हर कोई यहाँ अपना वर्चस्व स्थापित करने की फिराक में लगा हुआ है। जिसके जद में सिमरी अंचलाधिकारी अनिल कुमार बार बार आ जा रहे हैं।
दरअसल, सिमरी प्रखंड मुख्यालय पर गत माह पूर्व तक कागजी कामो को कराने का ठेका खूब चलता था जिसका ठेकेदार दर्जनों लोग बनकर मलाई खा रहे थे। इस बीच अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने अंचल में ठीकेदारी बंद करा दी। जिसके बाद अंचलाधिकारी से खफ़ा कई ठेकेदारों ने अलग अलग गुट बना कर सिमरी अंचल को जिले भर में चर्चा में ला दिया। नतीजन ये हो रहा है कि सीओ अपने कार्यो के लिए जहाँ भी जा रहे हैं लोग उनकी बातों का मजाक उड़ाते हुए उनको उकसा देते हैं जिससे कार्यस्थल पर कुछ न कुछ बखेड़ा खड़ा हो जाता। वही अब सिमरी अंचल को लेकर माहौल कुछ ऐसा बन गया है जिसको मुद्दा बना कर कई जनप्रतिनिधि भी अपना राजनीति चमकाने के लिए इस अवसर को गवाना नही चाहते।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments