(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार सरकार के निर्देशानुसार सिमरी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर घर घर जाकर मास्क का वितरण मुफ्त में किया जा रहा है। रविवार को इसकी शुरुआत सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत से की गई। जहाँ प्रखंड कर्मचारी कमलेश यादव के द्वारा पंचायत के कई वार्डो में फ्री मास्क बाटा गया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रखंड कर्मचारी कमलेश यादव ने बताया कि कोरोना काल में बिहार सरकार के निर्देश पर प्रत्येक घर 6 मास्क दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के इस योजना को जन जन तक पहुँचाने में किसी जनप्रतिनिधि को शामिल नही किया गया है बल्कि इसे केवल सरकारी कर्मचारियों के द्वारा ही कराया जाएगा। इस मौके पर बलिहार पंचायत के बीडीसी रिंटू यादव सहित कई स्थानीय किसान मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments