Ad Code


जनशक्ति संगठन ने किया प्रेस कांफ्रेस,कहा- सवाल पूछने पर पत्रकारों पर हो रहा एफआईआर- fir in buxar


 
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर में हुई एम्बुलेंस प्रकरण पर सांसद अश्वनी चौबे जी द्वारा अपने भाजपा कार्यकर्ता व बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी द्वारा बक्सर ईटीवी के पत्रकार उमेश पाण्डे पर कराये गये एफआईआर पर जनशक्ति संगठन के बक्सर जिलाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि बक्सर में यह गलत परंपरा कायम की जा रही हैं जो गलत हैं जनता सवाल पुछ रही हैं तो सांसद महोदय का कर्तव्य हैं कि सांसद महोदय प्रेस कांफ्रेस कर जनता के सवालों को जबाब देना चाहिए न कि सवाल पुछने वालों पर एफआईआर कर देना चाहिए। यह गलत परंपरा सांसद चौबेजी द्वारा कायम किया जा रहा हैं। उन्होने सांसद महोदय से आग्रह किया कि अभी भी समय हैं कि आप एफआईआर वापस लेकर जनता के सवालों का जबाब दीजिए, क्योंकि जनता ज्यादा नहीं सोचती गरीब व आम जनता सिर्फ यह जानती हैं कि सांसद महोदय जो ऐंबुलेंस हमलोग को दिए हैं वो कहां हैं उसे सिर्फ दिखना चाहिए। कब आप किस एनजीओ को दिए, कब किससे लिए यह जनता नहीं जानती। आप आकर स्वंय मिडिया के समक्ष जनता को समझाईये, क्योंकि आरोप आप पर लगा हैं। और यह एफआईआर -एफआईआर का खेल को बंद कीजिए वर्ना बक्सर में सभी एक दुसरे पर एफआईआर करने लगे तो इससे बक्सर का विकास नहीं होगा। और आपकी जिम्मेवारी बक्सर का विकास का हैं। प्रकाश शर्मा ने बक्सर ईटीवी पत्रकार उमेश पाण्डे पर एफआईआर दर्ज कराने वाले परशुराम चतुर्वेदी पर भी बरसे कि आप सांसद चौबेजी को बचाने के चक्कर में फंसा दिए । यह एंबुलेंस प्रकरण अब कोर्ट में जायेगा और जांच होगा। कहीं आपको चौबे बनने के चक्कर में दुबे बनकर मत लौटना पडे। आप जल्द पत्रकार पर से एफआईआर वापस लीजिए वर्ना जनशक्ति संगठन पुरे जिले में प्रदर्शन करेगी व आपलोग का पुतला दहन करेगी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu