Ad Code


कोरोना को मात दे चुके दर्जनों लोगों को युवाओं ने भेंट किया पौधा,पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर- environment youth



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कोरोना पार्ट- टू ने लोगो को ऑक्सीजन का महत्व बता दिया। इसमें ज्यादातर लोगो की मौतें ऑक्सीजन के अभाव में हुईं है। प्रकृति के साथ छेड़-छेड़ा करने का नतीजा लोगो को अब भुगत रहे हैं। इसी बीच डुमराँव नगर के युवाओं ने कोरोना को मात दे चुके दर्जनों से अधिक लोगो को उनके घर जाकर उन्हें पौधा भेंट किया।

                
इस दौरान युवाओं ने तख्त पर लिखें "वृक्ष नहीं बचाएंगे तो ऑक्सीजन कहाँ से पाएंगे" सहित कई स्लोगन के माध्यम से हाथ जोड़कर लोगो से अपील करते हुए पेड़ो की कटाई न करने एवं पर्यायवरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में   पौधारोपण करने के लिए शपथ भी दिलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी अजय राय ने बताया कि दिन-प्रतिदिन तेजी से हो रहें पेड़ो की कटाई का ही दुष्प्रभाव है कि इस तरह की आपदाएं आ रही है यदि अभी भी लोग नही सम्भले तो आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा भयावह स्थिति उतपन्न हो सकती है , वही उन्होंने बताया कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगो को उनके घर जाकर पौधा देने का मुख्य उद्देश्य यह था कि ऐसे लोग परस्थिति को झेल चुके हैं। इसलिए वे ऑक्सीजन के महत्व को भली-भांति समझते हैं , फलवरूप वे अन्य दूसरे लोगो को पर्यायवरण के हित में पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे इससे समाज में तेजी से जागरूकता भी फैलेगी। इसके साथ ही अजय ने  कहा की कोरोना अभी पूर्णतः रूप से खत्म नही हुआ है ऐसे में उन्हें अभी सचेत रहने जरूरत है। वही उन्होंने कोरोना को मातदे चके लोगो का स्वास्थ्य को लेकर फीडबैक भी लिया तथा उनका हौसला भी अफजाई किया। अंततः अजय ने लोगो से मानवीय अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगो से दूरी न बनाए उन्हें हिन भावना से न देखें बल्कि उनका हौसला बढ़ाएं यह तो प्रकृतिक आपदा हैं इसके चपेट में कोई भी व्यक्ति सकता है ऐसे मानवता का परिचय देते हुए इस संकट काल एक दूसरे की जरूरत बनें तभी हम सभी  कोरोना के वैश्विक महामारी से निजात पा सकते हैं। वही इस अभियान में मुख्य रूप सेअभिषेक रंजन , पीयूष उपाध्याय , मुआयम यादव चंद्रकांत दुबे , मनीष सिंह , प्रत्युमन खरवार सहित अनेको युवा शामिल रहें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu