Ad Code


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समाजसेवी धर्मेंद्र पान्डेय ने गाँव में सैकड़ों घरों को कराया सेनेटाइज- dhramendra pandey



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में रोज बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के समाजसेवी धर्मेंद्र पान्डेय के द्वारा गाँवो को सुरक्षित करने के लिए एक विशेष अभियान चला कर गाँव के घरों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। गुरुवार को समाजसेवी धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में प्रखंड के कोरानसराय पंचायत के वार्ड संख्या 15, 16, 17 एवं 18 के गली मोहल्लों को सेनीटाइज किया गया. समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार दो दिनों से पंचायत के कई वार्डों को स्थानीय विकास साह, मंजी पांडेय, धनजी पांडेय, शकील अंसारी ने गली महलों को सेनीटाइज कराने में काफी सहयोग दिया ताकि कोरोना के फैलते संक्रमण से लोगों का बचाव किया जा सके.

 उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है तथा इससे बचाव के लिए ही सरकार ने लाकडाउन लगाया है. जिसका हर हाल में हमसभी को पालन करना है. उन्होंने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे को मास्क से ढंक कर ही बाहर निकले साथ ही इससे बचाव के लिए आस पड़ोस समाज के लोगों से अपील करें. ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निजात पाया जा सकें.


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu