Ad Code


सीएसपी संचालक लूटकांड में पुलिस को जल्द मिल गई सफलता,अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार- Buxar Crime



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार को सुबह के तकरीबन 10:45 बजे मुफस्सिल थानान्तर्गत महदह पुल के समीप एक अपाची मोटारसाईकिल रजि० नं०- BR-44K/915 पर सवार तीन अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक प्रसुन्न कुमार पाण्डेय, उम्र 30 वर्ष, पे0 राजेन्द्र पाण्डेय, सा० उनवास थाना इटाढी, जिला- बक्सर, से 48,000 रू0, सीएसपी बैंक का चाभी, चेकबुक, पेन ड्राइव, बैंक का कागजात आदि छिन लिया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के पास से भागते समय एक अपराधी राकेश कुमार गुप्ता,पे० लाल प्रसाद गुप्ता, सा०- छुमंतर गली, पीपी रोड बक्सर, थाना- बक्सर नगर, जिला- बक्सर को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लूट का 4000 रू0 (चार हजार रू0) एवं नोकिया कम्पनी का एक एंड्रायड मोबाईल बरामद हुआ। उक्त घटना के संदर्भ में बक्सर (मु०) थाना कांड सं0- 168/21, दिनांक- 04.05.2021, धारा 394/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। उक्त अपराधी के निशानदेही पर इस कांड में शामिल दो अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बक्सर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक- 04.05.2021 को सिकरौल थानान्तर्गत ग्राम तेतरहर बिंद टोली में छापामारी कर 1. गौरव कुमार चौधरी, पे0- गुलाबचंद केवट, सा०- बरागढ़वा, थाना- वासुपुर ओ०पी०, जिला- मुंगेर वर्तमान पाण्डेयपट्टी एवं सिकरौल लख 2. दीपक कोईरी, पे0- दुधनाथ कोईरी, सा० विझौरा, थाना- इटाढी, जिला- बक्सर को दो देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस तथा लूट का नगद 2650 रू0 एवं काला रंग का सैमसंग कीपैड मोबाईल तथा लूट में प्रयुक्त की गयी अपाची मोटरसाईकिल जिसका रजि० नं०- BR-44K/915 अंकित है, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में सिकरौल थाना कांड सं0- 49/21 दिनांक 04.05.2021, धारा 414 भा०द०वि० एवं 25 (1.बी) ए/26/35 शस्त्र अधि के अंतर्गत दर्ज किया गया।

बक्सर (मु०) थाना कांड सं0 155/21 दिनांक 19.04.2021 धारा 392 भा0द0वि0 में उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा बक्सर (मु०) थानान्तर्गत दिनांक 19.04.2021 को भैया बहिनी पुल के पास एक व्यक्ति बरमेश्वर राय, पे० स्व० परमानंद राय, सा० उमरपुर, थाना- बक्सर औद्योगिक, जिला- बक्सर से 20,000 रू० एवं एक एंड्रायड मोबाईल लूट लेने की घटना में भी संलिप्ता बतायी गई तथा अभियुक्त राकेश कुमार गुप्ता के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड में लूटी गई एंड्रायड मोबाईल को उनके घर से बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम एवं पता :

1. राकेश कुमार गुप्ता, पे०- लाल प्रसाद गुप्ता, सा0- छुमंतर गली, पीपी रोड बक्सर, थाना- बक्सर नगर, जिला- बक्सर ।

 2. गौरव कुमार चौधरी, पे०- गुलाबचंद केवट, सा० बरागढवा,थाना वासुपुर ओ0पी0 जिला मुंगेर,वर्त्तमान पाण्डेयपट्टी एवं सिकरौल लख । 

3. दीपक कोईरी, पे०- दुधनाथ कोईरी, सा0- विझौरा थाना इटाढी, जिला- बक्सर

बरामदगी :

1. देशी कट्टा 02

2. जिंदा कारतूस 02

3. घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकिल रजि० नं०- BR-44K/915

4. मोबाईल कुल 03 (लूट का एक मोबाईल)

5. नकद 6,650/- रू०

अपराधिक इतिहास :

दीपक कोईरी, पे०- दुधनाथ कोईरी, सा०- विझौरा, थाना- इटाढी, जिला- बक्सर

1. ईटाढी थाना कांड सं0- 06/16, दिनांक- 15.01.2016, धारा 394 भा0द0वि0 

2. ईटाढी थाना कांड सं0- 98/16, दिनांक- धारा- 394/411 भा०द०वि०

3. ईटाढी थाना कांड सं0- 60/18, दिनांक- 08.03.2018, धारा 341/323/342/447/504/506 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट

4. ईटाढी थाना कांड सं0- 289/20, दिनांक- 26.12.2020, धारा- 25 (1 बी) ए / 26/35 शस्त्र

5. कोरानसराय थाना कांड सं0- 70/19, दिनांक 16.08.19, धारा 392 भा0द0वि0 

6. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0- 155/21 दिनांक 19.04.2021, धारा 392 भा0द0वि0

7. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0- 168/21 दिनांक 04.05.2021, धारा- 394/411 भा००वि० 8. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0-313/15, दिनांक 09.11.15 धारा-394 भा००वि०

9. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0-340/15, दिनांक 20.12.15 धारा 394 भा०द० वि० 10. सिकरौल थाना कांड सं0- 49/21 दिनांक- 04.05.2021, धारा 414 भा0द0वि0 एवं 25 (1बी) ए/26/35 शस्त्र अधि

 गौरव कुमार चौधरी, पे०- गुलाबचंद केवट, सा०- बरागढवा, थाना- वासुपुर ओ०पी०, जिला मुंगेर वर्त्तमान

पाण्डेयपट्टी एवं सिकरौल लख । 1. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0- 155/21, दिनांक 19.04.2021, धारा 392 भा००वि०

2. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0- 168/21 दिनांक 04.05.2021 धारा 394/411 भा०द०वि० 3. सिकरौल थाना कांड सं0- 49/21 दिनांक- 04.05.2021 धारा 414 भा००वि० एवं 25 (1. बी) ए शस्त्र अधि/ 26/35

4. सिकरौल थाना कांड सं0-44/16, दिनांक 02.08.16 धारा-384/385/386/302/120(बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 3(2)(v)Sc/St Act & 27 Arms Act

राकेश कुमार गुप्ता, पे० लाल प्रसाद गुप्ता, सा० छुमंतर गली, पीपी रोड बक्सर, थाना- बक्सर नगर,जिला- बक्सर।

1. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0- 155/21, दिनांक 19.04.2021 धारा 392 भा0द0वि० 2. बक्सर (मु०) थाना कांड सं0- 168/21, दिनांक 04.05.2021, धारा 394/411 भा0द0वि०

छापामारी दल में शामिल सदस्यों के नाम : 1. पु० नि० मनोज कुमार सिंह थानाध्यक्ष बक्सर (मु०)

2. पु०अ०नि० बिगाउ राम, बक्सर (मु०) 3. पु०अ०नि० संतोष कुमार, बक्सर (मु०)

4. पु०अ०नि० नंदु कुमार, बक्सर (मु०) 5. पु०अ०नि० आलोक रंजन कुमार, थानाध्यक्ष, सिकरौल थाना

6. पु०अ०नि० दिनेश कुमार मालाकार, डी०आई०यू० प्रभारी 7. पु०अ०नि० आलोक कुमार, डी०आई०यू० शाखा

8 सिपाही मुफस्सिल थाना, सिकरौल थाना एवं डी० आई०यू० शाखा


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu