(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सूबे की सरकार ने राज्य में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. लॉकडाउन की खबर मिलते ही बक्सर के मंडियों में अचानक खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोग राशन, किराना, मनिहारी और सब्जियों की दुकानों पर पहुंच कर खरीदारी में जुट गये. इस दौरान सोशल डिस्टैसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ी. डुमरांव के प्रमुख बाजारों में आलू-प्याज, आटा-चावल, मशाले के अलावे डालडा और सरसों तेल जैसे सामानों की खूब बिक्री हुई. बताया जाता है कि सरकार के अचानक लॉकडाउन की घोषणा से शादी-विवाह वाले घरों में मुश्किलें बढ़ गयी है. कई ऐसे भी परिवार है, जो रोजमर्रे की सामानों की खरीदारी के लिए मंडी में पहुंच गये. किराना के कई दुकानों पर काफी भीड़ जमी रही. एसडीओ के.के. उपाध्याय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें गाइडलाइन के अनुसार खुली रहेगी. प्रशासन ने बेवजह आवश्यक सामानों की खरीदारी करने वालों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन में भी आवश्यक सेवाओं की दुकानें नियमानुसार खोली जायेगी. जरूरत के अनुसार आपसब किसी दिन भी खरीदारी कर सकते है. उन्होंने घर से निकलते समय कोविड-19 के मानकों का पालन करने का अपील किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments