Ad Code


भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई गोलीबारी, तीन को पुलिस ने भेजा जेल- three arrested



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलिबिला गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर भिड़त हो गया. जहां देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग किया जाने लगा. हालांकि घटना में किसी की जख्मी होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को देखते ही कई लोग भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. तीनों गिरफ्तार युवक चिलिबिला गांव के रहने वाला बजरंगी सिंह का पुत्र संतोष सिंह और ब्रजेश सिंह, लाल बहादूर सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि संतोष सिंह के परिवार का अपने ही पट्टीदार लाल बहादूर सिंह के साथ कई वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. जहां सोमवार की देर शाम जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरु हो गया। 

इसी बीच दोनों तरफ से बंदूके निकल आई. जहां देखते ही देखते दोनों तरफ से दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग किया गया. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही इटाढ़ी थानाध्यक्ष शिवानंद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे. पुलिस के जवानों ने किसी तरह से पीछा कर एक पक्ष के दो लोग संतोष सिंह, ब्रजेश सिंह और दूसरे पक्ष के लाल बहादूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि इस घटना में किसी की जख्मी होने की सूचना नहीं है. वहीं दोनों तरफ से आधा-आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रशिक्षु एसडीपीओ सह इटाढ़ी थानाध्यक्ष शिवानंद सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ है. गोलीबारी की सूचना मिली है. लेकिन घटनास्थल से कुछ नहीं मिला. घटना में दोनों पक्षों की तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu