Ad Code


11 प्रखंडों में 36 स्थानों पर स्थायी टीकाकरण शिविर का होगा आयोजन- buxar vaccination



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में फिलहाल 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए टीका दिया जा रहा है। जल्द से जल्द अधिकाधिक लोग टीके का लाभ ले सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम संयुक्त अभियान के तहत काम कर रही है। इसके लिए पूर्व में ही माइक्रो प्लान बनाकर अलग अलग पंचायतों में टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है। माइक्रो प्लान के अनुसार रविवार को जिले के 46 स्थानों पर 45+ व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। इनमें 11 प्रखंडों के 36 स्थानों पर स्थायी शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही  10 गांव में आरबीएसके(राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) की अलग- अलग टीम जाकर लोगों को टीकाकृत करेगी। सभी स्थानों पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर साथ मे रखना होगा, जिससे उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

11 प्रखंड के 36 स्थानों लर लगेगा 45+ के लिए शिविर :
सदर प्रखंड में 45+ के लाभार्थियों के लिए सदर अस्पताल, जीएनएम स्कूल, रेड क्रॉस सोसाइटी, पुलिस लाइन व बक्सर पीएचसी में शिविर लगाया जाएगा। ब्रह्मपुर प्रखंड में सीएचसी ब्रह्मपुर, आंगनबाड़ी केंद्र गोंड टोला देवली व आंगनबाड़ी केंद्र धनछपरा में शिविर का आयोजन होगा। चक्की प्रखंड में स्थानीय पीएचसी व परसियां स्थित आंगनबाड़ी कोड संख्या 21 में टीकाकरण होगा। चौगाईं प्रखंड में पीएचसी के अलावा मिडिल स्कूल पांडेयपुर व प्राइमरी स्कूल मसरिया में शिविर लगेगा। चौसा प्रखंड के पीएचसी, पीठारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 व बुड़ाडीह आंगनबाड़ी केंद्र 11 में टीका दिया जाएगा। वहीं, डुमरांव प्रखंड में अनुमंडल अस्पताल, पीएसची, नगर भवन, एपीएचसी पुराना भोजपुर व प्रतापसगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 183 में शिविर लगाया जाएगा। इटाढ़ी प्रखंड के पीएचसी के साथ साथ  मिडिल स्कूल लोहंड़ी व मिडिल स्कूल बिझौरा में टीकाकरण होगा। केसठ प्रखंड के पीएचसी व पंचायत भवन रामपुर में टीका दिया जाएगा। इसके अलावा नावानगर प्रखंड में स्थानीय सीएचसी, तेतरहन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 102 तथा हरोज़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 में लोग टीका ले सकते हैं। राजपुर प्रखंड में सीएचसी राजपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र सुजातपुर व स्वास्थ्य उपकेंद्र सिकठी में टीकाकरण होगा। वहीं, सिमरी प्रखंड में सीएचसी सिमरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र सहियार व स्वास्थ्य उपकेंद्र नियाजीपुर में 45 व उससे अधिक उम्र के लोग टीका ले सकते हैं। 

आरबीएसके की टीम गांव में जाकर लगाएगी टिका :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, स्वास्थ्य विभाग के साथ  अब आरबीएसके की टीम 10 प्रखंडों के 10 गांव में जाकर 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका देगी। इनमें ब्रह्मपुर प्रखंड के ढाबी, सदर प्रखंड के बोक्सा, चक्की प्रखंड के चंदा, चौसा प्रखंड के पवनी, डुमरांव प्रखंड के मठिला, इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर, नावानगर के भदार, राजपुर प्रखंड के बरूपुर व सिमरी प्रखंड के गंगौली में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका एक्सप्रेस रवाना की जाएगी। जहां पर 45+ के लाभार्थी अपना आधार कार्ड के साथ टीका ले सकते हैं। उन्होंने बताया, टीका लेने के 84 दिन के बाद दूसरा डोज लेना होगा। लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा की पहले डोज के 112 दिन या उससे पहले दूसरा डोज लेना अनिवार्य है। जिससे उनके शरीर में संक्रमण के खिलाफ एंटीबाडीज का निर्माण हो सकेगा और साथ ही साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu