Ad Code


पहला डोज ले चुके लाभार्थियों को दूसरा डोज लेने के लिए किया जाएगा प्रेरित- corona news



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान को वृहद किया गया है। टीकाकरण के लिए स्थायी शिविरों के साथ साथ पंचायतों में टीका एक्सप्रेस भी चलाया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को समय से पूर्व टीकाकृत किया जा सके। लेकिन, ग्रामीण स्तरों में अभी भी कई समस्याएं सामने आ रही है। जैसे लोग अफवाहों व भ्रांतियों के चक्कर में पड़ कर लाभार्थी टीके का दूसरा डोज लेने नहीं जा रहे हैं। इन सब समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने नई रणनीति बनाई है। ग्रामीण इलाक़ों में व्याप्त भ्रांतियों व अफवाहों को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अभिषेक कुमार पराशर ने सिविल सर्जन, यूनिसेफ, केयर व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) को पत्र भेजा है। जिसमें कार्यपालक निदेशक ने अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। जिनका शत प्रतिशत पालन कराना है। ताकि, लोग दूसरा डोज लेने के लिए प्रेरित हो सकें।

टीके के आच्छादन को सुदृढ़ करना आवश्यक :
जारी पत्र में अपर कार्यपालक निदेशक ने बताया,  कोविड-19 के वैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज का टर्नआउट अपेक्षानुरूप नहीं है। इसके लिए विभिन्न स्तर पर इसके अनुश्रवण के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों को जागरूक करने और उनमें वैक्सीनेशन के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए टीके के आच्छादन को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है। इस अभियान में सहयोगी संस्थानों के द्वारा सहयोग किया जायेगा। साथ ही, स्थानीय स्तर पर संस्था के कर्मियों द्वारा उत्प्रेरकों (आशा/आंगनबाड़ी, पंचायत सदस्य आदि) व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए उनका टीकाकरण कराने में आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाय। 

लोगों के मन में कई सवाल अभी भी मौजूद :
जिला प्रतिरक्षण पदधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, ग्रामीण इलाक़ों में टीकाकरण केंद्रों पर जाने के दौरान इस बात की अनुभूति होती है कि जानकारी के अभाव में टीका को लेकर अभी भी लोगों के मन में कई सवाल अभी भी मौजूद है। इन भ्रांतियों व अफवाहों को दूर करना आवश्यक है। जिससे टीकाकरण कार्य में तेज़ी आ सके। उन्होंने बताया, जिले में वैक्सीनेशन को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, आरबीएसके, आईसीडीएस व अन्य विभाग संयुक्त रूप से लगे हुए हैं। लेकिन, जिलेवासियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जिससे टीका लेकर स्वयं के साथ साथ अपने परिवार व समाज को संक्रमण की संभावना से मुक्त कर सकें।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu