(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जीआरपी थाना की पुलिस ने बक्सर स्टेशन के सीढ़ी से लावारिस हालत में 80 बोतल शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि बुधवार की रात जीआरपी के जवान स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे. इसी बीच जवानों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बने सीढ़ी पर देखा कि एक पीला रंग का बोरा लावारिस हालत में पड़ा हुआ है. इसके बाद जीआरपी के जवानों ने सभी लोगों से पूछताछ किया. लेकिन किसी ने उसे अपना नहीं कहा. इसके बाद जवानों ने जांच किया तो बोरा से 80 बोतल शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी से तस्कर को चिन्हित किया जाएगा. बहुत जल्द तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments