(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- भूमि विवाद सुलझाने का दायित्व अपने कंधे पर लेकर लोगों को न्याय दिलाने वाले पूर्व में बिहिया में अंचलाधिकारी तथा वर्तमान में जमुई में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में कार्यरत सीओ अपने ही भूमि विवाद के मामले में पीट गये. साथ ही इस घटना में उनके रिश्तेदार का पुत्र भी बुरी तरह से जख्मी है. स्थानीय लोगों ने दोनों की गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव का है. दोनों जख्मी युवक नदांव गांव का रहने वाले सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यरत बासुकीनाथ श्रीवास्तव और विवेक कुमार बताया जाता है. पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यरत बासुकीनाथ श्रीवास्तव ने बताया है कि बक्सर नगर के समाहरणालय रोड में उनका अपना मकान है. जहां उनके एक रिश्तेदार के पुत्र विवेक कुमार भी रहते हैं. उन्हीं के साथ वह सोमवार को अपने गांव नदांव गए थे. जहां उन्होंने खेतों में लगी फसल को कटवाना शुरु किया. इसी बीच स्थानीय निवासी रामजी सिंह अपने पुत्र सुनील सिंह तथा सत्यनारायण सिंह के साथ पहुंच गए. जहां सभी ने बिना कुछ कहे उनके साथ मारपीट करने लगे. सभी ने मिलकर उन्हें तथा उनके रिश्तेदार के पुत्र को जमकर पीटा दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. किसी तरह से स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कार्यरत बासुकीनाथ श्रीवास्तव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments