Ad Code


आपकी आवाज के बैनर तले संगोष्ठी का हुआ आयोजन- evening program


 
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गुरुवार की शाम आपकी आवाज के बैनर तले औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सारीमपुर में बम का दर्शन विषय पर चर्चा आयोजित की गई ।जिसके अंतर्गत मैंने असेंबली में बम धमाका क्यों किया विषय पर विचार गोष्ठी व आम सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नकीम अहमद अधिवक्ता संचालन आपकी आवाज के संयोजक डॉक्टर निसार अहमद ने किया तथा  गुड्डू आजाद एवं शिक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रबुद्ध साहित्यकार कुमार ने कहा कि आज ही के दिन भगत सिंह ने ब्रिटिश हुक्मरानों के खिलाफ अपना मजबूत विरोध व हस्तक्षेप जोरदार आवाज के साथ बुलंद किया था पब्लिक सेफ्टी बिल एवं ट्रेड डिस्प्यूट बिल जो दिल्ली के काउंसिल हाउस में अंग्रेजों द्वारा पास किया जा रहा था उसमें भारतीयों का दमन व उन्हें गुलाम बनाने की प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है जिसे लेकर भगत सिंह ने बिना किसी नुकसान पहुंचाए हुए असेंबली हॉल में जोरदार धमाका किया । और उन्होंने कहा कि भगत सिंह और उनके साथियों ने उनके साथ शामिल थे एक क्रांति की आवाज थी। 

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा निसार अहमद ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र की वर्तमान सरकार जन विरोधी कानून जैसे कृषि कानून सी ए ए एनआरसी आदि कानूनों के माध्यम से जनविरोधी कानूनों को लाने का कार्य कर रही है ठीक उसी प्रकार अंग्रेज भी जन विरोधी कानून के रूप में भारत के नौजवानों का दमन करने के लिए काला कानून लाया करते थे उन्हीं कानूनों में से पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल के खिलाफ भगत सिंह ने एवं बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली के असेंबली हॉल में बम फेंक कर एक जोरदार धमाका किया जिसका उद्देश्य वैचारिक क्रांति के माध्यम से भारत के जनमानस किसान मजदूर तक अपनी आवाज को पहुंचाना था ना कि उस धमाके माध्यम से किसी को डराना या घायल करना । इस दौरान राजेश कुमार शर्मा एवं डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ओझा ने कहा कि शहीद भगत सिंह को पढ़ना ही मात्र छात्रों, नौजवानों के लिए सांस्कृतिक एवं वैचारिक क्रांति हो सकता है जो जनमानस में मोहब्बत एवं अमन का पैगाम कैसे फैलाया जा सके।

इस मौके पर महिला विकास सेवा संस्थान की चंदा बेगम ,शिल्पी देवी, मीना देवी, रंभा देवी, सावित्री देवी, किरण जयसवाल, रानी पासवान, मीना राजभर, किरण प्रजापति ,भवन राजभर,प्रतीक आनंद ,उत्तम शर्मा, संतोष शर्मा ,डॉक्टर सत्येंद्र ओझा ,निहाल खान , कमाल खान, दारा खान, सब्बन खान ,राही एनाम खान, रिंकू खान, रिककु खान ,राहुल जयसवाल ,गुलाम गौस खान ,कल्लू खान, एजाज अहमद, अंकित कुमार सिंह ,नूरुल खान ,हामिद रजा खान ,मोहम्मद कयूम खान, भारतीय सब लोग पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन अनुभवी शिक्षक राजेंद्र कुमार सिंह एवं देवाराम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संतोष शर्मा ने किया।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu