(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिजली कंपनी ने गुरुवार को जिले के कई गांवों में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान सिकठी पैक्स अध्यक्ष समेत नौ लोगों को गलत तरीके से बिजली उपभोग करते हुए पकड़ा. बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के खिलाफ धनसोईं थाना में मामला दर्ज कराया है. बिजली कंपनी के छापेमारी के बाद गलत उपभोक्ताओं में हड़कम्प का माहौल है.
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता एसटीएफ आरा राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी किया गया. धनसोईं थाना क्षेत्र के सिकठी गांव में पैक्स अध्यक्ष पुना सिंह के घर छापेमारी की गई. इस दौरान उपभोक्ता सिकठी पैक्स अध्यक्ष को चोरी का बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. जहां बिजली कंपनी ने उनपर करीब अठारह हजार का जुर्माना लगाया. इसके कंपनी के अधिकारियों ने गांव में नौ उपभोक्ताओं को चोरी का बिजली जलाते हुए पकड़ा. जहां सभी के खिलाफ जुर्माना लगाया. साथ ही सभी के खिलाफ धनसोईं थाना में कनीय विद्युत अभियंता ने उपभोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. धनसोईं थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सिकठी पैक्स अध्यक्ष पुना सिंह समेत नौ लोगों को बिजली चोरी का मामला बिजली कंपनी की तरफ से दर्ज कराया गया. मामले की जांच की जा रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments