By- गुलशन सिंह
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीते सोमवार को शौच के दौरान हाथों से हथकड़ी सरका कर भागने वाले शराब माफिया गौरी राम को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। आपको बता दें कि थाना परिसर से शराब तस्कर के फरार होने के बाद आज दोपहर एसपी नीरज कुमार सिंह औधोगिक थाना पहुँच कर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों को फरार शराब तस्कर को 24 घण्टों के अंदर गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिये। जिसके बाद औधोगिक पुलिस हरकत में आई और देर शाम फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फरार अभियुक्त गौरी राम उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाला है जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए उसे यूपी की सीमा में घुसने से पूर्व ही धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी अहिरौली बांध के समीप से संध्या सात बजे हुई हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधी कितना भी शातिर क्यू न हो कानून के चंगुल से बच नही सकता। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि फिलहाल उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है कल अहले सुबह जेल भेज दिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments