Ad Code


विनाशकारी आग के सामने विवश हुए अन्नदाता, सैकडों एकड़ फसल जल कर खाक- farmer hundred


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  एक तरफ कोरोना ने लोगों का जीना दूभर किया है तो दूसरी ओर आग ने तबाही मचा रखी है। वर्ष 2018,2019 और 2020 की तुलना में इस वर्ष आग ने जिस प्रकार से विनाशकारी रूप अख्तियार किया है उसके जद में आकर अबतक जिले में सैकड़ों नही बल्कि,हजारों एकड़ खेतो में तैयार फसल जल कर खाक में तब्दील हो गए। वही विवश होकर लाचार किसान अब सरकारी मुआवजा की आस में बैठे हैं।


आगजनी की ताजा मामला सदर प्रखंड क्षेत्र के महदह पंचायत की है जहां आग ने भयंकर तबाही मचाई है। 
वही इस सम्बंध में स्थानीय युवा सम्राट सिंह ने बताया कि तेज पछुआ हवा के साथ इटाढ़ी की ओर से आग की लपटें महदह के सिवान में पहुँच गए। जहां देखते ही देखते आग ने सैकड़ों एकड़ खेतों में लगे गेंहू को जला कर बर्बाद कर दिया। इस आगजनी में किसान शम्भु सिंह,बिनोद सिंह,पिंटू सिंह,अरविंद सिंह, बाउल सिंह,अभी सिंह समेत दर्जनों किसानों को भारी क्षति पहुंची है। जिसको लेकर पीड़ित किसान सरकार से उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu