(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- इंटर कॉमर्स की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाने वाली छात्रा प्रीति सिंह को शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राजेश सिन्हा ने उनके आवास पर अंग वस्त्र स्वामी विवेकानंद का चित्र और स्वामी विवेकानंद तथा छत्रपति शिवाजी की जीवनी देकर सम्मानित किया। इस दौरान पर डॉ सिन्हा ने कहा प्रीति की सफलता से पूरे जिले का मान बिहार में बढ़ा है। प्रीति के इस सफलता पर प्रत्येक जिले वासी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। उन्होने कहा कि जिले के छात्र छात्राओ को प्रीति की सफलता से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। हम सब प्रीति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि ये अपने जीवन में इसी प्रकार से सफलता के शिखर पर पहुंचती रहे और अपने माता पिता और मातृभूमि का नाम रौशन करें। इस मौके पर अवधेश कुमार पांडे, त्रिभुवन पांडे, विवेक सिंह ,सन्नी सिंह, सचिदानन्द सिंह,श्यामनारायण सिंह उपस्थित रहें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments