By- गुलशन सिंह
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- 'प्रतिभा को निखरने में संसाधन कभी बाधक नही बन सकती' इसी कहावत को साधारण परिवार के विद्यार्थी अनुराग चतुर्वेदी ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से 423 अंक प्राप्त कर के चरितार्थ करने का काम किया है। अनुराग मूल रूप से ब्रह्नपुर प्रखंड क्षेत्र के जवहीँ दियर गांव के रहनेवाले है। इनके पिताजी का नाम स्नेह प्रकाश चतुर्वेदी और माता जी का नाम आशा देवी हैं।
आपको बता दें कि अनुराग चतुर्वेदी का परिवार वर्तमान समय में सिविल लाइन के विप्र नगर में रहता है। वही एमवी कॉलेज में नामांकन लेने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई बक्सर से ही की। अब चुकी इंटरमीडिएट में अनुराग ने 84.6% से सफलता हासिल की है तो माता-पिता एवं भाई बहन सहित पूरा परिवार खुशी से लोगों में मिठाईयां बाँट रहा है। अनुराग का कहना है कि वह आगे चलकर वैज्ञानिक बन कर देश की सेवा करना चाहते है इसके लिए वे दिनरात मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments