(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबारिया में शुक्रवार को एक मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जाता हैं कि खेल कूद के दौरान दो गाँवो के लड़के आपस मे भीड़ गए। इस दौरान पांडेयपुर के रहनेवाले राकेश पासवान,शिवांस पासवान एवं विकास पान्डेय नामक व्यक्तियों ने रामोबारिया निवासी अमन कुमार एवं हर्षित सिंह को लाठी डंडे एवं रॉड से पिट कर बुरी तरह घयाल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों के द्वारा तीनो हमलावरों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए औधोगिक थाना में आवेदन दे दिया गया है।
इस बाबत पूछे जाने पर औधोगिक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि रामोबारिया से एक मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसमें दो युवक घायल हुए हैं एवं उन्हें तीन लोगों के विरुद्ध नामजद आवेदन प्राप्त हुआ है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है जल्द ही दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments