Ad Code


किसान की खेत में अचानक लगी भीषण आग,मददगार साबित हुए समाजसेवी पंकज सिंह-


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  गर्मी का पारा जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है आए दिन कही न कही से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। कही गेंहू की खेतों में तो कही झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की खबरें आ रही है। शुक्रवार को भी कुछ इसी तरह की घटना घटित हुई हैं। दरअसल, सिमरी प्रखंड क्षेत्र के दुल्लहपुर गाँव निवासी जियुत यादव के गेंहू की फसल में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। हालांकि, इस घटना की सूचना ज्योहीं,समाजसेवी पंकज सिंह को मिली। उन्होंने तुरंत अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच आसपास के नलकूपों को चलवाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। वही आग के विकराल रूप देख कर बिना समय गंवाएं पंकज सिंह ने तुरंत औधोगिक थाना और सिमरी थाना पुलिस से दूरभाष पर बातचीत कर दमकल की दो दो गाड़िया खेत पर मंगवाई। ततपश्चात, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिससे बगल के खेतो में लगे फसलों को नुकसान होने से बचा लिया गया। इस दौरान मौके पर फिरोज खान,देव कुमार यादव,नगेन्द्र यादव,दीपू सिंह,टिंकू यादव,सुनील ठाकुर सहित कई स्थनीय युवा मौजूद रहे। 

आपको बताते चलें कि समाजसेवी पंकज सिंह इनदिनों दुल्लहपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी बनी पिछड़ा वर्ग की महिला बुचिया देवी को जीत दिलाने में अपना समर्थन दिए हुए हैं। जिसको लेकर इनके तरफ से बुचिया देवी के पक्ष में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu