(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मंगलवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गाँव के एक खिलहान में अचानक से दोहपर में आग लग गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर औधोगिक थाना के दारोगा रविकांत प्रसाद सदल बल व दमकल कर्मियों के साथ पहुँचे। जहाँ कड़ी मशक्कत के बाद भयंकर आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता हैं कि आग अरहर की खिलहान में लगी थी जिसके चपेट में आने से एक पलानी जल कर कर खाक हो गया वही एक गाय की भी झुलस जाने की बात कही जाती हैं। हालांकि, तत्काल पहुँचे पुलिस व दमकल टीम के वजह से आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments