(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही आग का तांडव भी शुरू हो चुका है हर रोज जिले के विभिन्न हिस्सों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। जिसके जद में गरीब,असहाय और किसान आ रहे हैं। वही डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के बगेन गाँव के रहनेवाले अभय प्रताप सिंह उर्फ बुच्चन भाई का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है। दरअसल, बगेन पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में जहाँ भी आगजनी की घटना में गरीब प्रभावित हो रहें हैं उनकी मदद के लिए सबसे आगे अभय सिंह आ रहे हैं। बताया जाता हैं कि युवा समाजसेवी अभय सिंह के द्वारा लगातार किये जा रहे नेक काम का तारीफ और चर्चा पूरे इलाके में हो रहा हैं।
पिछले दिनों स्थानीय गाँव निवासी बैजनाथ साह के घर में अचानक से आगजनी हो गई जिसमें उसका पूरा घर जल कर खाक हो गया। पीड़ित का परिवार घर से बेघर हो गया। हालांकि, इस घटना के बाद जहाँ स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने तक नही पहुँचे वही युवा समाजसेवी अभय सिंह उर्फ बुच्चन भाई अपने युवा साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने के साथ ही हर तरह से सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर दीपक सिंह,अभिषेक रजक,विकास यादव,सजंय महतो,ददन शर्मा,जीउत सिंह आदि मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments