Ad Code


सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर मनोज पाठक के आकस्मिक निधन से गाँव में दौड़ी शोक की लहर- bank maneger


BY- गुलशन सिंह

(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नियाजीपुर गाँव के रहनेवाले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के भूतपूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार पाठक का बीते दिन आकस्मिक निधन हो गया। जिसके बाद उनके निधन की खबर सुनकर ग्रामीणों सहित इलाके के परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई। 

इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर्षित पाठक ने बताया कि उनके पिताजी अभी कुछ ही समय पूर्व अपने पद से सेवानिवृत्त होकर गाँव लौटे थे तब तक बीते 14 अप्रैल को अचानक से रात्रि के नौ बजे हृदयगति रुक जाने की वजह से उनकी आकस्मिक निधन हो गई। उन्होंने बताया कि आगामी 26 अप्रैल को स्व. मनोज पाठक के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें समाज के कई नामचीन हस्तियों की उपस्थिति दर्ज होने की संभावनाएं हैं। 

वही खरहाटाड़ के युवा समाजसेवी आनन्द अनुपम ओझा ने भी शोकाकुल परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में उनका ढांढस बंधाया। साथ ही सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक स्व. मनोज पाठक के दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu