(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- लंबे अरसे बाद रांची हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद प्रदेश में राजद कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इस कर्म में ब्रह्मपुर राजद विधायक शम्भु यादव और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिलने की खुशी में राजद विधायक ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर और अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जमानत की खबर फैलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा व मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर राजद के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अंगद यादव, हरेंद्र यादव, पृथ्वी नाथ यादव, गंगा सागर मास्टर, सुग्रीव यादव, संजय यादव, भिभिखन यादव, बिंदा पासवान, लालु राय, अतिश कुमार, पंकज यादव, अनिरुद्ध यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते नेता लालू प्रसाद की जमानत मिलने पर खुशी जशन मना व्यक्त की। इस दौरान ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने कहा कि यह न्याय की जीत है। आज अहम दिन साबित हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments