(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- होली से पहले नगर थाना की पुलिस को थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। आपको बता दें कि मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने थानाक्षेत्र के मठिया मोहल्ला के समीप गंगा घाट से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब को बरामद किया है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के मद्देनजर शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिल रही हैं। इस बीच मंगलवार को गंगा घाट से एट पीएम 180ml के 705 पीस और पावर हाउस 200ml के 380 पीस बरामद किया गया है। वही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें तुरहा टोली का दीनानाथ तुरहा और मठिया मोहल्ला निवासी बाल बहादुर राम को तस्कर के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब की इस बड़ी खेप के पीछे कई सफेदपोशों का हाथ है जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments