पटना । बिहार में हालिया विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत में जदयू मीडिया सेल की अहम भूमिका को लेकर पटना स्थित प्रदेश कर्पूरी सभागार कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की गई।
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्य के लिए बक्सर के केसठ निवासी तथा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें माननीय प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) संजय गांधी तथा मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जदयू मीडिया सेल ने चुनाव के दौरान सरकार की उपलब्धियों, पार्टी की नीतियों और एनडीए के एजेंडे को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सकारात्मक संवाद और सशक्त मीडिया प्रबंधन के कारण पार्टी को व्यापक जनसमर्थन मिला, जिसका परिणाम एनडीए की प्रचंड जीत के रूप में सामने आया।
सम्मानित होने पर राजीव सिंह ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे मीडिया सेल टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने आगे भी संगठन की मजबूती और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकल्प दोहराया।
समारोह में जदयू के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने सम्मानित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments