बक्सर । सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए लगातार गश्ती की जा रही थी।
इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, आरक्षी राहुल यादव एवं सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की टीम ने बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर गश्ती के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। पुलिस को देख दोनों भागने लगे, जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम एवं पता क्रमशः कृष्ण कुमार ठाकुर, ग्राम धरौली, थाना बगेन गोला तथा शिवम कुमार, ग्राम मीरगंज, थाना नगर आरा, जिला भोजपुर बताया। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन तथा दूसरे के पास से मोबाइल फोन का सिम कार्ड बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रात्रि में गाड़ी संख्या 13201 अप के बक्सर स्टेशन से प्रस्थान के दौरान सोए हुए एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी किया था। इसके बाद मौके पर सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बरामद सामान के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी बक्सर कुंदन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह सतर्क है और यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments