बक्सर । डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी सरकारी अस्पतालों का व्यापक निरीक्षण किया। अग्नि सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में आयोजित इस अभियान में अग्नि अंकेक्षण (फायर ऑडिट) के साथ मॉकड्रिल का अभ्यास भी कराया गया।
यह निरीक्षण अभियान जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के निर्देश पर अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी शिखा कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। टीम में अग्निक चालक संजू कुमार, अग्निक मणिभूषण एवं अग्निक अंकित कुमार शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल डुमराँव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में आग से सुरक्षा से जुड़े उपकरणों की जांच की गई। टीम ने कई स्थानों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों में कमी पाए जाने पर उन्हें तुरंत दुरुस्त कराने की सलाह दी।
अग्निशमन टीम ने अस्पताल कर्मियों को आग लगने की स्थिति में अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग की जानकारी दी और मॉकड्रिल के माध्यम से वास्तविक परिस्थिति में बचाव के तरीके भी समझाए। साथ ही अग्नि सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित कर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया, ताकि आपात स्थिति में लोग समय रहते सही कदम उठा सकें।
अधिकारी शिखा कुमारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है और नियमित निरीक्षण से संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments