बक्सर । रविवार को दोपहर 12 बजे से शहर के शहीद भगत सिंह पार्क में युवा शक्ति सेवा संस्थान एवं युवा नेता रामजी सिंह के संयोजन में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नशे की लत में बर्बाद होती जवानी, प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाओं की अवैध बिक्री तथा नशाखोरी की रोकथाम में समाज और प्रशासन की भूमिका जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्ध लोग, विशेषकर प्रतिष्ठित डॉक्टर, शिक्षक, अधिवक्ता, समाजसेवी, व्यवसायी एवं जागरूक युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित वक्ताओं ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए इसके दुष्परिणामों पर खुलकर विचार रखे और रोकथाम के लिए ठोस सुझाव दिए।
गोष्ठी में बताया गया कि विगत दिनों बक्सर नगर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां युवा वर्ग प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाओं एवं सुइयों का उपयोग नशे के रूप में कर रहा है। इसमें कुछ दवा विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से इन दवाओं की बिक्री किए जाने के आरोप भी सामने आए हैं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर युवा नेता रामजी सिंह ने अभियान की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा है। साथ ही उन्होंने उन स्थानों को भी चिन्हित किया है, जहां युवा नशे का सेवन करते हैं। इन जगहों से दवाइयों के पैकेट और सिरिंज जैसे साक्ष्य भी मिले हैं। नशे की गिरफ्त में रह चुके कुछ युवाओं से संवाद कर वास्तविक स्थिति को समझने का प्रयास भी किया गया।
इसी क्रम में आगे की रणनीति एवं जन-जागरूकता को लेकर आयोजित गोष्ठी में सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने नशे के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग की और प्रशासन के उदासीन रवैये पर रोष भी व्यक्त किया। साथ ही, अभियान की शुरुआत करने वाले रामजी सिंह के प्रयासों की सराहना की गई।
गोष्ठी में डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, डॉ. अखलाख, दीपक अग्रवाल, मुन्ना सिंह, संतोष उपाध्याय, दीपक गुप्ता, रंजना यादव (अधिवक्ता), आशीष गुप्ता, प्रदीप वर्मा, टुनटुन वर्मा, आशुतोष दुबे, सराफत हुसैन, मो. मुश्ताक, संदीप राय, प्रो. अनुराग श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, कासिम, वैदेही शरण, डॉ. जी कुमारी, श्याम जी वर्मा, प्रदीप शरण, बिहारी सर, आदित्य सर (महाभारत क्लासेज), कालीचरण सर, त्रिभुवन ओझा, गोलू गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments