बक्सर । ऐतिहासिक, धार्मिक एवं औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चौसा क्षेत्र की लगातार हो रही उपेक्षा के विरोध में मंगलवार को चौसा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले अनशन एवं प्रदर्शन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन अधिवक्ता रामलखन पाल ने किया। आंदोलन के दौरान रेल पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात रहे।
अनशनकारियों ने कहा कि महर्षि च्यवन की तपोभूमि, शेरशाह सूरी की ऐतिहासिक विजयस्थली तथा गंगा तट पर बसे चौसा को आज भी समुचित रेलवे सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। समिति ने श्रमजीवी, मगध, जनशताब्दी व हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस के ठहराव, बक्सर–पटना फास्ट पैसेंजर के विस्तार तथा स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की बहाली की मांग की। डॉ. यादव ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments