बक्सर । सदर प्रखंड के कमरपुर स्थित हनुमत धाम मंदिर में पूज्य श्रीराम चरित्र दास जी के नित्य साकेत लीला में प्रवेश के पश्चात आयोजित संत सद्गुरुदेव स्मृति महोत्सव के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा व्यास उमेश भाई ओझा ने श्रीमद्भागवत की महिमा का विस्तार से वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
कथा से पूर्व प्रातः रामचरितमानस की सामूहिक अखंड पाठ का सस्वर गायन हुआ। कथा के दौरान उमेश भाई ओझा ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन को सही दिशा देती है और सत्य, प्रेम, भक्ति व सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से भय, रोग, संताप का नाश होता है और जन्म-जन्मांतर के पाप समाप्त हो जाते हैं।
उन्होंने धुंधुकारी के प्रसंग के माध्यम से बताया कि महापापी भी भागवत कथा के श्रवण से मुक्त हो सकता है। सात दिनों तक कथा श्रवण के फलस्वरूप धुंधुकारी प्रेत योनि से मुक्त होकर वैकुंठ धाम को प्राप्त हुआ। कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु प्रतिदिन भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments