Ad Code

कोपवा धाम स्थित मां काली मंदिर में 45वें अमावस्या तिथि पर रात्रि में सम्पन्न हुआ महाअनुष्ठान, उमड़ी आस्था की भीड़


बक्सर । डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कोपवा धाम स्थित मां काली मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। प्रत्येक अमावस्या तिथि को यहां विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में अमावस्या तिथि पर होने वाले 45वां मासिक अनुष्ठान श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।



इस महाअनुष्ठान के अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। धार्मिक कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे। बनारस से आए आचार्य पंडित सुशील शास्त्री के नेतृत्व में संध्या काल भव्य आरती की गई, जिसके बाद विधिवत पूजन आरंभ हुआ। इस दौरान कोलकाता से आए आचार्यों ने भी पूजा-अनुष्ठान में सहभागिता निभाई।



कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर कोपवा गांव का नाम रोशन करने वाले सिद्धार्थ सिंह को आयोजन समिति की ओर से मां काली की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया। सिद्धार्थ सिंह, गांव के सुनील सिंह एवं सुमन सिंह के पुत्र हैं।



अनुष्ठान में गांव सहित आसपास व दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया। 45वें आयोजन के अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा सभी आचार्यों एवं गणमान्य अतिथियों का शॉल, मफलर और माता की चुनरी देकर स्वागत किया गया।


मंदिर कमेटी के अनुसार प्रत्येक अमावस्या पर भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें पूड़ी, खीर, सब्जी एवं बूंदी प्रसाद के रूप में वितरित की जाती है। कमेटी ने बताया कि इस मासिक अनुष्ठान को 108 अमावस्या तक निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया है, जिसका उद्देश्य कोपवा धाम को एक प्रमुख शक्तिपीठ के रूप में स्थापित करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अरुण सिंह पहलवान, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह, करिया सिंह, सोनू यदुवंशी, रामेश्वर सिंह, लल्लू सिंह, बिहारी सिंह सहित समस्त ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों का सराहनीय योगदान रहा।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu