बक्सर । ब्लड बक्सर द्वारा शनिवार को रक्तदान महादान–जीवनदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्लड बक्सर के संस्थापक सह संचालक प्रियेश के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया। “ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग ब्लड” के संदेश के साथ 20 दिसंबर 2025 को मध्य लोहन्दी भवन, आर.एन. पथ, नगर परिषद के पीछे, बक्सर में सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर एवं रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया।
शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव श्रवण तिवारी, डॉ. सीखा रॉय एवं एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड आज्ञा कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर डॉ. अवनि रॉय, भाजपा नेता सुमित मानसिंहका, जदयू नगर अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रकाश पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिविर में कुल 19 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इनमें तीन रक्तवीरांगना—सृष्टि कृति जायसवाल, निधि केजरीवाल एवं नेहा केजरीवाल शामिल रहीं। अन्य रक्तदाताओं में प्रभा रंजन, मो. आदिल, राजनारायण वर्मा, आदित्य गुप्ता, मो. सैफ, विजय भूषण सिंह, अभिषेक लोहिया, अजीत गुप्ता, अमित कुमार, नसीम राइन, मो. रिजवान, ऋषभ जायसवाल, यशवंत चौधरी, साहिल अंसारी एवं अभिषेक कुमार शामिल रहे।
ब्लड बक्सर के प्रविव रंजन ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय एवं कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है तथा शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से पूर्व एवं पश्चात रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन सहित एचआईवी, हेपेटाइटिस बी व सी तथा सिफिलिस जैसी जांचें पूरी तरह निःशुल्क की जाती हैं, जिससे व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी मिलती है। उन्होंने युवाओं से साल में कम से कम एक-दो बार रक्तदान करने की अपील की।
ब्लड बक्सर के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है।
यह शिविर इस माह का तीसरा कैंप रहा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नेशनल ब्लड डोनेशन ड्राइव के सहयोग से अगला रक्तदान शिविर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इच्छुक युवक-युवतियां 8804433322 पर कॉल कर या ऑनलाइन लिंक के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
ब्लड बक्सर के संचालक प्रियेश ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था प्रत्येक माह रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रही है। “शुभारंभ—नई सोच, नई परंपरा” के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि शिविर में एचडीएफसी बैंक का विशेष सहयोग रहा तथा इंद्रलोक वाणी के सौजन्य से मोमेंटो एवं ब्लड बक्सर द्वारा प्रमाण पत्र देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में ब्लड बक्सर के प्रभा रंजन, राजा बाबू, आशीष कुमार, कुमार गौरव, सुमेघा कुमारी, निशा कुमारी तथा ब्लड बैंक के संतोष कुमार, अनुराग कुमार, साहिना समसी एवं अवधेश जी का विशेष योगदान रहा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments