बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम चरण में एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज़ हो गया है। इसी क्रम में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के मुंगाव पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुमार उर्फ इंदल सिंह की अध्यक्षता में मठिला गाँव में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया।
सभा में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएँ शामिल हुईं और उन्होंने एक स्वर में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी संतोष कुमार निराला को विजयी बनाने का संकल्प लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुखिया इंदल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई गई योजनाओं — जैसे स्वयं सहायता समूह, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना और आरक्षण नीतियों — की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज बिहार की महिलाएँ आत्मनिर्भर और समाज में सशक्त भूमिका निभा रही हैं, जिसका श्रेय एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जाता है। इंदल सिंह ने ग्रामीण महिलाओं से अपील की कि वे इस बार संतोष निराला को भारी बहुमत से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण भी उपस्थित रहे। जनसभा में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, जिससे पूरे इलाके में चुनावी माहौल और अधिक गर्मा गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments