बक्सर / डुमराँव । बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में भाजपा नेता प्रदीप राय ने डुमराँव विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाते हुए एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में वोट मांगा।
प्रदीप राय ने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया, जहां जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में मजबूत और स्थिर सरकार बनाने के लिए राहुल सिंह की जीत बेहद जरूरी है।
उन्होंने लोगों को नीतीश सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री राय के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने एनडीए के समर्थन में नारे लगाए और मतदाताओं से राहुल सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
प्रदीप राय के इस जनसंपर्क अभियान से डुमराँव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में माहौल उत्साहपूर्ण दिखा और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments