Ad Code

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बक्सर को मिली CBSE 10+2 की मान्यता, नए सत्र 2026-27 के प्रवेश की हुई शुरुआत



बक्सर । शिक्षा के क्षेत्र में बक्सर के लिए गर्व का विषय है कि सिकरौल पथ में लालगंज स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10+2 तक की औपचारिक संबद्धता प्राप्त हो गई है। विद्यालय प्रशासन ने इस उपलब्धि को अपने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग व समर्पण का परिणाम बताया है।



विद्यालय के निदेशक मंडल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ ही देव दीपावली के शुभ अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 नवम्बर 2025 से प्रारंभ कर दी गई है। यह आरंभ ज्ञान और प्रकाश के नए अध्याय का प्रतीक है, जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम है।

विद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देता है। यहाँ शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि मूल्य आधारित शिक्षण, सृजनात्मकता और आत्मविश्वास के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यालय में अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएँ, अनुभवी शिक्षक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध है।


इस अवसर पर बताया गया कि विद्यालय में प्री-नर्सरी से कक्षा IX एवं कक्षा XI तक के लिए प्रवेश खुले हैं। इच्छुक अभिभावक विद्यालय परिसर में अथवा विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। ट्रस्ट की ओर से पहले 100 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप टेस्ट के आधार पर 100% तक ट्यूशन फीस में छूट और प्रवेश शुल्क पर विशेष रियायत (Special Concession) दी जाएगी। यह पहल मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu