Ad Code

दिल्ली में बिहार एथनॉल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पेट्रोलियम सचिव से की मुलाकात, बिहार के एथनॉल उद्योग की समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा


बक्सर । बिहार के एथनॉल उद्योग से जुड़ी जटिल समस्याओं और नीतिगत असमानताओं को लेकर बिहार एथनॉल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य भवन में पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव श्री पंकज जैन से मुलाकात की। बैठक में बिहार में स्थापित एथनॉल प्लांट्स की मौजूदा स्थिति और निवेश संकट पर विस्तार से चर्चा हुई।





प्रतिनिधिमंडल ने पेट्रोलियम सचिव के समक्ष बिहार के एथनॉल उत्पादकों को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) द्वारा दिए जा रहे अनुचित व्यवहार, कोटा वितरण में असमानता, और राज्य में निवेश करने वाले उद्योगपतियों के सामने उत्पन्न संकट से संबंधित तथ्य रखे।

बैठक में बिहार एथनॉल एसोसिएशन की ओर से शामिल प्रमुख सदस्य थे —

अजय कुमार सिंह, सीएमडी, भारत प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज़;
डॉ. दिलीप पटेल, सीएमडी, पटेल एग्री प्रा. लि.;
अविनाश वर्मा, सीएमडी, ईस्ट्रन बायोफ्यूल्स प्रा. लि.;
राकेश गुप्ता, सीईओ, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स प्रा. लि.;
तथा कुणाल किशोर, सचिव एवं सीए, बिहार एथनॉल एसोसिएशन।


प्रतिनिधियों ने बिहार के 14 एथनॉल प्लांटों में उत्पन्न उत्पादन संकट पर चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से न्यायसंगत व समान अवसर आधारित नीति अपनाने की मांग की।

इस अवसर पर अजय कुमार सिंह ने कहा कि “आवश्यकता अविष्कार की जननी है, और एक सकारात्मक पहल कभी व्यर्थ नहीं जाती। बिहार के उद्योगपतियों ने एथनॉल मिशन में उल्लेखनीय योगदान दिया है, अब सरकार से अपेक्षा है कि वह उनके प्रयासों को प्रोत्साहन दे।”

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि बिहार के एथनॉल उद्योग से जुड़े मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और उचित समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu