Ad Code

मतदान की तैयारियों का अंतिम चरण: बक्सर में वेबकास्टिंग व्यवस्था की समीक्षा, डीएम-एसपी व प्रेक्षक ने लिया जायजा



बक्सर । आगामी 06 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मतदान की तैयारियों के अंतिम चरण में बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर में वेबकास्टिंग व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस अवसर पर राजपुर (अजा) विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानन्दन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर, पुलिस अधीक्षक बक्सर तथा उप विकास आयुक्त (DDC) आकाश चौधरी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष की संपूर्ण व्यवस्था एवं वेबकास्टिंग की लाइव फीड का गहन अवलोकन किया।



जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों — 199 ब्रह्मपुर, 200 बक्सर, 201 डुमराँव तथा 202 राजपुर (अजा) — के सभी मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग के माध्यम से रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24×7 शिफ्टों में प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक विधानसभा के लिए 06-06 हंटिंग लाइनें स्थापित हैं, जिनके माध्यम से बूथों से प्राप्त फीड की निरंतर निगरानी की जा रही है।

समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने वेबकास्टिंग फीड की गुणवत्ता, नेटवर्क स्थिरता, ट्रबलशूटिंग की तत्परता तथा त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तकनीकी कठिनाई आने पर तुरंत समन्वय स्थापित कर सिस्टम को पुनः चालू करने हेतु विशेष तकनीकी सेल को भी सक्रिय किया गया है।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए तथा प्राप्त सभी इनपुट्स पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा प्रबंधन व संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया।

सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानन्दन ने कहा कि वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग पारदर्शिता और मतदान प्रक्रिया की रीयल टाइम निगरानी का महत्वपूर्ण उपकरण है।

जिला नियंत्रण कक्ष का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को नियंत्रित, पारदर्शी, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के नियंत्रण कक्षों के हंटिंग लाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर त्वरित समन्वय एवं सूचना के लिए संपर्क किया जा सकता है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu