Ad Code

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान गंगा में डूबने से बच्ची समेत तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम


बक्सर । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच उस समय मातम छा गया जब जिले के दो अलग-अलग घाटों पर डूबने की दो दर्दनाक घटनाओं में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्रशासनिक सतर्कता के बावजूद हादसे ने पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया है।



पहली घटना बक्सर शहर के चरित्रवन स्थित यमुना घाट की है। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी प्रमोद शर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए आए थे। स्नान के दौरान उनकी 12 वर्षीय पुत्री रिशु कुमारी अचानक गहरे पानी में चली गई। परिवार वालों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग बचाने दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बच्ची का शव कुछ देर बाद लक्ष्मीनारायण घाट के पास से बरामद किया गया।
सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची गहरे पानी में जाने से डूब गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


दूसरी घटना सिमरी थाना क्षेत्र के मठिया घाट पर घटी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान दो युवक गहरे पानी में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों के शव बाहर निकाले। मृतकों की पहचान नीलेश कुमार (24 वर्ष), पिता रामाशंकर यादव, निवासी छोटका राजपुर, और मुन्ना यादव (23 वर्ष), पिता जगदीश यादव, निवासी सिमरी, के रूप में हुई है।

हादसे के बाद मठिया घाट पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों के बीच कोहराम का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। कार्तिक पूर्णिमा जैसे धार्मिक पर्व पर हुए इन हादसों ने पूरे जिले को शोकाकुल कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नदी के गहरे हिस्से में न जाने और सतर्कता बरतने की अपील की है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu